TVS मोटर कंपनी ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर को ध्यान में रखते हुए नया King Kargo HD इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया है। यह वाहन दमदार बैटरी, लंबी रेंज और स्मार्ट फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है।

TVS मोटर कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपना नया King Kargo HD इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पेश किया है। शुरुआती चरण में इसे दिल्ली-एनसीआर (फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद), राजस्थान और बेंगलुरु में उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खासतौर पर शहरी और अर्ध-शहरी लॉजिस्टिक्स जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, इसका CNG वेरिएंट साल 2025 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
King Kargo HD EV में 11.2kW मोटर (40Nm टॉर्क) दी गई है, जिसे 8.9kWh लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स—इको, सिटी और पावर मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक बार फुल चार्ज पर 156 किलोमीटर तक चल सकता है। इसे 0 से 100% चार्ज होने में 3 घंटे 10 मिनट लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है। TVS इस पर 6 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
लोडिंग और डिजाइन फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 6.6 फीट का लोड डेक, लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन और 235mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसकी वॉटर वेडिंग क्षमता 500mm तक है। वहीं, लोडिंग हाइट सिर्फ 703mm रखी गई है, जो इसे आसान बनाती है। इसमें 3,420mm का टर्निंग रेडियस और 200mm ड्रम ब्रेक्स से सपोर्टेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स
TVS King Kargo HD EV अपने सेगमेंट में कई नए फीचर्स लेकर आया है। इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप, ट्विन-एक्सिस रियर-व्यू मिरर और डेडिकेटेड पावर गियर मोड दिया गया है। यह भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड कार्गो थ्री-व्हीलर है, जिसमें TVS SmartXonnect के जरिए 26 स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
फ्लीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी
यह वाहन TVS Connect Fleet प्लेटफॉर्म से भी लैस है, जो ऑपरेटर्स को अपने थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर फ्लीट पर पूरी तरह से कंट्रोल देता है। इसमें 31 एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें रियल-टाइम ट्रैकिंग, अलर्ट्स, रिपोर्ट्स, रिमोट एसेट कंट्रोल और इंटेलिजेंट डैशबोर्ड शामिल हैं।