अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। 21 अगस्त की देर रात वार्ड नंबर-9 में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के मुताबिक, क्वार्सी होली चौक निवासी महिला अनुपम पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती थी। उसी का हालचाल लेने के लिए उसकी बहन का पति, 35 वर्षीय अंशुल (निवासी थाना अनूपशहर, बुलंदशहर) रात में अस्पताल आया था। बताया जा रहा है कि उसने सिर दर्द की शिकायत कर पत्नी से दुपट्टा लिया और देर रात वार्ड में जाकर कुंदे से लटक गया।
सुबह जब मरीजों और उनके परिजनों ने शव को लटका देखा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और तुरंत पुलिस को खबर दी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.के. माथुर ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।