चंडीगढ़ के सेक्टर-26 की सब्जी मंडी में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना सुबह करीब 11 बजे की है और पूरी वारदात मंडी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, पपीते की आढ़त चलाने वाले व्यापारी रिजवान और उनके दादा महमूद खान की दुकान पर दो अज्ञात युवक पहुंचे। दोनों ने दुकान के अंदर जाते ही पिस्तौल तानकर पैसों की मांग की। महमूद के इंकार करने पर एक बदमाश ने पिस्तौल लोड कर उनके पेट पर सटा दी और गोली मारने की धमकी दी। डर के चलते व्यापारी ने पहले 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद आरोपियों ने और रकम की मांग की। मजबूरन रिजवान ने अपने रिश्तेदार से पैसे मंगवाकर कुल 70 हजार रुपये आरोपियों को सौंप दिए।
करीब पांच से सात मिनट तक दुकान में रहने के बाद दोनों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। व्यापारी परिवार डर के कारण दिनभर चुप रहे, लेकिन देर रात पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-26 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।
फुटेज में एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल साफ नजर आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।