Jalaun News: करंट से बंधन बैंक के पूर्व फील्ड ऑफिसर की मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Jalaun: Bike Rider Bandhan Bank Manager Dies After Being Hit By A Vehicle -  Amar Ujala Hindi News Live - Jalaun Accident:वाहन की टक्कर से बाइक सवार बंधन  बैंक के मैनेजर की

उरई। पचीपुरी गांव में बुधवार रात करंट लगने से बंधन बैंक के पूर्व फील्ड ऑफिसर अचेत हो गए। मोहल्ले के लोग उन्हें उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मकान मालकिन के बुलाने पर वह इन्वर्टर ठीक करने गए थे।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के पचीपुरी गांव निवासी रोहित बाबू मिश्रा (36) की बुधवार की रात करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर में पत्नी रागनी देवी व पुत्री स्तुति के साथ किराये के मकान में रहते थे। वह बंधन बैंक में प्राइवेट तौर पर फील्ड का काम करते थे। कुछ दिन से वह घर पर ही रह रहे थे। बुधवार की रात वह पत्नी के साथ खाना खा रहे थे, तभी मकान मालकिन ने उन्हें इन्वर्टर खराब होने की जानकारी दी। इस पर वह खाने के दौरान ही नीचे चले गए, तभी इन्वर्टर की केबल में हुए कट से उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि युवक की करंट लगने से मौत हुई है। जांच की जा रही है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई