Chittorgarh: बेरोजगारी के तानों से तंग आकर कुल्हाड़ी से पत्नी और भाई की हत्या, बेटे और भतीजे पर भी किया वार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बेरोजगारी और पारिवारिक तानों से परेशान एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई और पत्नी की हत्या कर दी। यही नहीं, उसने अपने बेटे और भतीजे पर भी हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।Chittorgarh: Husband Kills Wife And Brother With Axe Over Unemployment  Taunts, Attacks Son And Nephew Too - Chittorgarh News - Chittorgarh: बेरोजगारी के तानों से तंग आकर कुल्हाड़ी से पत्नी और भाई की

रात में किया हमला
जानकारी के अनुसार, धमोतर थाना क्षेत्र के बिल्ली खेड़ा गांव निवासी प्रेमचंद मीणा ने सबसे पहले अपने बड़े भाई मूलचंद पर कुल्हाड़ी से वार किया। हमले में मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। पास में सो रहे भतीजे मनोज पर भी हमला किया गया, जिससे उसका एक कान कट गया। घायल मनोज किसी तरह भाग निकला और जान बचा सका।

पत्नी और बेटे को भी बनाया निशाना
इसके बाद प्रेमचंद अपने घर लौटा और पत्नी सविता पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के दौरान उसने अपने बेटे पर भी वार किए, हालांकि घायल बच्चा किसी तरह मौके से भाग निकला। जब आरोपी बेटे को ढूंढते हुए पड़ोसी दिनेश मीणा के घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली और पुलिस को सूचना दी।

गांव में दहशत, आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया। घायल पुत्र और भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी मानसिक तनाव और बेरोजगारी से परेशान था तथा परिवार के तानों से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।

गांव में तनावपूर्ण माहौल
इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई