अंबाती रायुडू ने वैभव की आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन बैट स्पीड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी को ज्यादा तकनीकी सलाह देने की बजाय उसी अंदाज में खेलने देना चाहिए।

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सुर्यवंशी ने तहलका मचा दिया था। उनका प्रदर्शन सिर्फ बेहतरीन नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाला रहा। अब वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू का भी बयान सामने आया है। अंबाती ने वैभव की तारीफ करते हुए कहा कि क्रिकेट पंडितों को उसे ज्यादा ज्ञान देने की जरूरत नहीं है, ताकि इस स्टार बल्लेबाज की चमक बनी रहे।

वैभव का धमाकेदार आईपीएल सीजन
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले वैभव को नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने सात मैचों में कुल 252 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा, जो कि कम से कम इतने मैच खेलने वालों में सबसे ज्यादा था। इनमें एक ताबड़तोड़ 101 रन की पारी भी शामिल है। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक लगाया था। यह आईपीएल में दूसरा सबसे तेज और किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक रहा। 101 रन की पारी के दौरान वैभव ने 11 छक्के और सात चौके जड़े। इसी पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 166 रन की साझेदारी कर टीम के लिए नया साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना दिया था।

रायुडू का मार्गदर्शन
अंबाती रायुडू ने वैभव की आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन बैट स्पीड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी को ज्यादा तकनीकी सलाह देने की बजाय उसी अंदाज में खेलने देना चाहिए, ताकि उसका प्राकृतिक टैलेंट और ज्यादा निखर सके। रायुडू ने यह भी भरोसा जताया कि राहुल द्रविड़ जैसे कोच की देखरेख में वैभव सही दिशा पाएंगे।

रायुडू ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा, ‘उसकी बैट स्पीड कमाल की है। जो उसका व्हिप आता है, मैं उम्मीद करता हूं कि कोई उसे बदले नहीं। उसे और बेहतर होना चाहिए। कोई ब्रायन लारा जैसा खिलाड़ी अगर वैभव से जाकर बात कर लें तो अच्छा होगा, क्योंकि लारा का भी बैट लिफ्ट कुछ ऐसा ही था। उनसे वैभव सीख सकते हैं कि बैट स्पीड को कब कंट्रोल करना है, जब डिफेंस करना हो और जब सॉफ्ट हैंड से खेलना हो, तो वह कैसे करना है। अगर वह ये सीख लेता है, तो वह एक असाधारण प्रतिभा बन जाएगा।’

रायुडू ने कहा, ‘उन्हें सिर्फ एक चीज पर ध्यान देना है और वह यह कि उन्हें बहुत सारे लोगों की बातें नहीं सुननी चाहिए। लोगों को मत सुनो, बस अपने टैलेंट पर भरोसा रखो। कोचों के लिए भी जरूरी है कि उसे ज्यादा ज्ञान मत दो। उसे अपने हाल पर छोड़ दो।’ वैभव सुर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में तहलका मचा दिया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, रिकॉर्डतोड़ शतक और कमाल का स्ट्राइक रेट बताता है कि यह खिलाड़ी भविष्य का सुपरस्टार है। सिर्फ आईपीएल नहीं, भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी वह कई रिकॉर्ड बना चुके हैं।