Rishikesh: खांडगांव फ्लाईओवर के पास बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की मौत, नहीं हुई शिनाख्त

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

पुलिस को सूचना मिली कि खांडगांव फ्लाईओवर के पास सोमेश्वर नगर के निकट एक महिला महिला बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई है। सूचना के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Rishikesh: Woman dies after being hit by Barmer Express near Khandgaon flyover, her identity not known

खांडगांव फ्लाईओवर के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि बुधवार रात 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खांडगांव फ्लाईओवर के पास सोमेश्वर नगर के निकट एक महिला महिला बाड़मेर एक्सप्रेस की चपेट में आ गई है। सूचना के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। महिला ने गुलाबी रंग के कुर्ता और सलवार पहना था। महिला के शरीर में कई गुम चोट लगी थी। उसका बांया पैर घुटने से ऊपर फैक्चर हुआ था।

महिला को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद ट्रेन के लोको पायलट संजय वर्मन ने वीरभद्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक को बताया कि उक्त महिला अचानक इंजन के सामने आ गई थी। जिसको इंजन की साइड से टक्कर लग गई थी। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोमेश्वर नगर और आसपास के लोगों से महिला की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई