Gurugram News: पुलिस वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, पैर हुआ अलग

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

तावड़ू (नूंह): सदर थाना क्षेत्र के गांव छारोडा बस स्टैंड के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, तावड़ू से नूंह की ओर तेज रफ्तार से जा रहे डीएसपी तावड़ू के सरकारी वाहन ने सड़क पार कर रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।Black Car Causes Chaos in Gurugram's Molaheda, Damages 5 Vehicles, Injures  One | गुरुग्राम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को कुचला: 20 मीटर तक  घसीटा, गली में खड़ी 6 गाड़ियों कोहादसे में बाइक पर पीछे बैठे आफताब (पुत्र मकसूद) गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका एक पैर टखने से अलग हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों सुभान खान, इकबाल और अरशद के अनुसार, हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। उस समय आफताब अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर गांव की लिंक रोड से मुख्य सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि आफताब का एक पैर पहले भी सड़क दुर्घटना में चोटिल हो चुका था, जिससे अब दोनों पैरों से विकलांग होने की स्थिति ने उसके परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।

ग्रामीणों ने पुलिस वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे में मोटरसाइकिल और पुलिस का वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई