UP: लखीमपुर खीरी में नैनीताल पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचे बदमाश, एक-दूसरे पर तानी पिस्टल, मची खलबली

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तराखंड निकाय चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को नैनीताल पुलिस ने यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के भीरा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से एक थार कार भी कब्जे में ली है। पूरी कार्रवाई फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक भीरा की मुख्य बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीद रहे थे। उसी समय नैनीताल पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पकड़े जाने के दौरान दोनों ओर से पिस्तौल तानी गई, जिससे बाजार में दहशत फैल गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया।लखीमपुर खीरी: अकील अहमद की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बीजेपी नेता सहित  चार गिरफ्तार - Lakhimpur Kheri BJP former district vice president arrest in  lynching case of Aqeel Ahmed lcl -निकाय चुनाव से जुड़ा मामला
सूत्रों के अनुसार इन युवकों ने हाल ही में निकाय चुनाव के दौरान फायरिंग की थी। चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लिया था और तभी से उत्तराखंड पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
भीरा थाना प्रभारी गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रदीप सिंह, अमृतपाल सिंह और गुरमीत सिंह, निवासी कस्बा बाजपुर (जिला ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड) शामिल हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में नैनीताल जिले के बेतालघाट थाना प्रभारी अनीस अहमद, उपनिरीक्षक फिरोज आलम और हेड कॉन्स्टेबल मंजीत सिंह की टीम सक्रिय रही।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई