Bihar News : छात्र की गला रेतकर की गई थी हत्या, अब हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर हंगामा; अपनी मांग पर अड़े परिजन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बिहार के नालंदा जिले में कक्षा 10वीं के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर मीना बाजार के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजन लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहा है।

मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है। उदय का शव बुधवार की शाम हिलसा क्षेत्र के मई खंधा गांव के आहर से बरामद किया गया था। वह मंगलवार सुबह से लापता था।Murder after murder in bihar youth cut throat murder in Gaya Ji मर्डर से  दहला बिहार; पटना, मोतिहारी, वैशाली के बाद गया जी में गला रेतकर युवक की हत्या,  Bihar Hindi News -पिता का आरोप

पीड़ित पिता इंदल प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार सुबह घर से स्कूल में 10वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन ग्रामीणों को आहर में एक शव दिखाई दिया। पहचान उदय की जेब से मिले पासपोर्ट साइज फोटो से हुई। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे की गला घोंटकर हत्या की गई और शव को पानी में फेंक दिया गया।

आक्रोशित परिजन का प्रदर्शन
हत्या से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस से तुरंत हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई