Haldwani Murder Case: हल्द्वानी पुलिस ने 22 दिन पुरानी योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्या कांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी अभय कुमार यदुवंशी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। 30 जुलाई को मुखानी क्षेत्र स्थित किराए के कमरे से ज्योति का शव बरामद हुआ था।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जानकारी दी कि पीड़िता की मां ने 3 अगस्त को मुखानी थाने में तहरीर देकर योग सेंटर चलाने वाले दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था। जांच में बड़े भाई की संलिप्तता नहीं मिली लेकिन छोटा भाई अभय फरार हो गया। उसकी तलाश में टीमें लगाई गईं और बुधवार को पुलिस ने उसे ऊधम सिंह नगर के नगला तिराहे से दबोच लिया।
वारदात की वजह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका बड़ा भाई और ज्योति आपस में रिश्ते में थे। इसी कारण दोनों भाइयों के बीच दरार आ गई। जब भाई ने आर्थिक मदद करना बंद कर दिया तो अभय ने गुस्से में आकर ज्योति की हत्या की साजिश रची। 30 जुलाई की शाम वह युवती के कमरे में गया। नींबू पानी बनाने के दौरान मौका पाकर उसने दुपट्टे से गला दबा दिया। हत्या के बाद वह नैनीताल घूमने चला गया और फिर नेपाल भाग गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को ₹2500 का इनाम दिया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
विश्वासघात का पहलू
ज्योति मेर ने अभय को भाई जैसा माना था और 2024 में उसे राखी भी बांधी थी। लेकिन विश्वासघात करते हुए उसी ने उसका गला दबाकर जान ले ली। इस घटना ने परिवार और क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।