
करनाल। मानसूनी गतिविधियां इन दिनों कमजोर हैं लेकिन दो तीन दिनों से दोपहर को हल्की बारिश होने से न्यूनतम तापमान है लेकिन सुबह से तेज धूप होने के कारण अधिकतम तापमान में स्थिर है। पिछले चौबीस घंटे में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वीरवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है लेकिन 22 अगस्त की शाम से एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां तेज हो सकती है।
पिछले तीन दिनों के दौरान दोपहर को रिमझिम बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह से तेज धूप खिली लेकिन दोपहर को कुछ देर बारिश हुई, इसके बाद शाम तक रुक रुक फुहारें पड़ती रहीं। सीएसएसआरआई में सुबह तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार के समान ही है लेकिन न्यूनतम तापमान आंशिक गिरावट के साथ 25.5 एमएम दर्ज की गई है। कुछ क्षेत्र में तेज हल्की बारिश से ही सड़कों पर पानी भरा नजर आया। शहर के अंदर की सड़कों पर कीचड़ हो गई। मौसम विशेषज्ञ डॉ.मदन खीचड़ ने बताया कि 21 व 22 अगस्त को मानसूनी गतिविधियां कमजोर रहेंगी, धूप-छांव के बीच बिखरे बादलों से कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती लेकिन 22 अगस्त की रात से 23 व 24 अगस्त को एक बार फिर मानसून सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।