Indore News: शादी का झांसा देकर 4 साल तक शोषण, जातिसूचक शब्द कहने पर आरोपी पर केस दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

इंदौर की खजराना पुलिस ने 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर भीलवाड़ा (राजस्थान) निवासी राहुल दमानी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने 4 साल तक विवाह का वादा कर पीड़िता का शोषण किया और बाद में जाति के आधार पर शादी से साफ इनकार कर दिया।Mppsc Female Candidate Rape And Fraud On The Pretext Of Marriage - Amar  Ujala Hindi News Live - Indore News:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धोखे का  शिकार बनी एमपीपीएससी अभ्यर्थी महिलाकंपनी से शुरू हुई थी पहचान
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात राहुल से एक निजी कंपनी में हुई थी। वहीं से दोस्ती हुई और फिर मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। राहुल ने विवाह का प्रस्ताव रखा, जिस पर युवती ने हामी भर दी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अप्रैल 2022 से वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

शादी टालता रहा आरोपी
युवती का कहना है कि उसने राहुल को पहले ही अपनी जाति की जानकारी दे दी थी। इसके बावजूद उसने शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब भी विवाह की बात होती, वह कोई न कोई बहाना बना देता। 30 सितंबर 2024 की रात आरोपी ने उससे मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहकर अलग रहने चला गया।

अंत में जाति का हवाला देकर किया इंकार
कुछ समय बाद राहुल दोबारा मिलने-जुलने लगा और संबंध बनाए। 17 जून को वह गांव में घर बनाने का बहाना करके इंदौर से चला गया। शुरुआत में फोन पर बातचीत होती रही, लेकिन जब युवती ने फिर से शादी की बात उठाई, तो आरोपी ने कह दिया कि वह “नीच जाति की लड़की” से विवाह नहीं करेगा और संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी
खजराना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में जांच शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई