प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: जिद के आगे हार गए घरवाले, 17 महीने पहले हुई शादी, अब मौत…8 महीने की गर्भवती थी वो

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

आगरा के थाना ट्रांस यमुना इलाके में बुधवार को 8 महीने की गर्भवती महिला की मौत ने सनसनी फैला दी। मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।Horrible End Of Love Marriage: Married Five Years Ago Died Police Had To  Shoulder Body Performed Last Rites - Amar Ujala Hindi News Live - प्रेम  विवाह का खौफनाक अंत:पांच साल पहलेप्रेम विवाह के बाद बढ़ा विवाद
फर्रुखाबाद जिले के कस्बा कंपीन निवासी सुभाष ने बताया कि उनकी बेटी पूजा का प्रेम विवाह 2 मार्च 2024 को भरत शर्मा उर्फ एलन से हुआ था। भरत संजीव नगर का रहने वाला है और एक फैक्टरी में मुनीम का काम करता है। मृतका का भाई विजय के मुताबिक, पूजा ने ही भरत से शादी करने की जिद की थी, जिसके बाद परिवार ने उसकी इच्छा मान ली थी।

दहेज और मारपीट के लगे आरोप
विजय ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही भरत नशे की हालत में पूजा के साथ मारपीट करता था। ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और बहन का उत्पीड़न किया जाता था। हाल ही में पूजा की तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया। बुधवार को अचानक उसकी मौत हो गई। मायके वालों का कहना है कि पहले घर में ही हत्या की गई और बाद में अस्पताल ले जाने का नाटक किया गया।

पति का बचाव, पुलिस जांच में जुटी
इधर, पति भरत शर्मा का कहना है कि पत्नी को समय रहते अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
एसीपी छत्ता पियूष कांत राय ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों ने लिखित तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई