इंदौर न्यूज़: नगीन नगर इलाके में एल्युमीनियम का काम कर रहे एक कारीगर की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जांच में स्कूल संचालक की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एरोड्रम थाना पुलिस के अनुसार, 24 जून को संजय काकरवाल (राजनगर निवासी) अपने भतीजे शुभम के साथ एमबीएस स्कूल में खिड़कियां फिट करने के लिए दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। इसी दौरान एल्युमीनियम फ्रेम हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया।
करंट लगते ही संजय नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि शुभम झुलस गया, लेकिन किसी तरह उसने अपने चाचा को अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया।
जांच में पता चला कि स्कूल संचालक दिनेश कुमावत (नंदन नगर निवासी) ने कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे। शुभम के बयान के आधार पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया है।