खराब माैसम के चलते किन्नौर कैलाश यात्रा अगले साल तक बंद

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Kinnaur Kailash Yatra 2024: खराब मौसम के चलते बंद रही किन्नौर कैलाश यात्रा,  दिल्ली के श्रद्धालु की मौत – Planet News India

किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 के दौरान लगातार बारिश, भूस्खलन, धुंध और मौसम की अन्य परिस्थितियों के कारण यात्रा मार्ग अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गया है। तात्कालिक खतरे को देखते हुए और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत जिला प्रशासन किन्नौर ने किन्नौर कैलाश यात्रा को तत्काल प्रभाव से इस वर्ष के लिए बंद किया है। जिला उपायुक्त डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने ये जानकारी दी।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई