Kapil Show: दृष्टिहीन लोगों के लिए हुई ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, कॉमेडियन बोले- खुश हूं

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

The Great Indian Kapil Show: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के स्पेशल एपिसोड की स्क्रीनिंग की, जिससे हर तपके को कॉमेडी की दुनिया का हिस्सा बनाने का प्रयास किया गया।

Kapil Sharma shook hands with Bhagwant Mann, Punjab CM praised him  fiercely. ENT LIVE | Kapil Sharma ने Bhagwant Mann से मिलाया हाथ, Punjab CM  ने की जमकर तारीफ | ENT LIVE

विस्तार

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हमेशा दर्शकों के लिए हंसी का शानदार डोज लेकर आता है। इस बार इस शो को समाज के हर तपके तक पहुंचाने का काम किया गया है। नेटफ्लिक्स ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के साथ मिलकर दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की एक स्पेशल प्री-रिलीज स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें शो के सभी कलाकार शामिल रहे।

वॉयस ओवर के जरिए कराया अनुभव
आपको बताते चलें कि इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ऑडियो का खासा ध्यान रखा गया, क्योंकि दृष्टिबाधित व्यक्ति इसी के जरिए शो को पूरी तरह से एंजाय कर सकते हैं। मुंबई में नेटफ्लिक्स कार्यालय में आयोजित हुए इस स्क्रीनिंग में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह सहित शो के कलाकार शामिल रहे।

कपिल शर्मा ने कहा- ‘खुशी हो रही है’
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर कहा, ‘कलाकारों के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती कि आपका काम ज्यादा लोगों के दिलों तक पहुंचे। इस स्पेशल स्क्रीनिंग  का हिस्सा बनना, जहां हर मजाक और हर पल को समान रूप से महसूस और अनुभव किया जा सकता है। मुझे इसका हिस्सा बनकर वाकई खुशी हो रही है।’

‘मनोरंजन सभी के लिए होना चाहिए’
नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के महासचिव ने कहा, मनोरंजन सभी के लिए होना चाहिए और जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे प्राथमिकता देते हैं, तो यह हमारे समुदाय के लिए मनोरंजन की एक नई दुनिया खोल देता है। ऑडियो विवरण एक विशेषता से कहीं बढ़कर है। हम इस सहयोग की सराहना करते हैं और भविष्य में ऐसी कई और पहल देखने की उम्मीद करते हैं।’

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई