यूपी: प्रदेश में मानसून को लेकर अच्छी खबर, दो दिन बाद सक्रिय होगा बंगाल की खाड़ी का वेदर सिस्टम

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Monsoon IN UP: यूपी में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार  21 अगस्त से प्रदेश में फिर से बारिश होनी शुरू हो जाएगी।

monsoon alert heavy rain

 

उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसूनी बारिश में ठहराव के बाद माैसम विभाग की ओर से तीन दिनों बाद दोबारा अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है। हालांकि पश्चिमी तराई इलाकों में कहीं कहीं अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी के तराई इलाकों के आठ जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर, मुरादाबाद आदि में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

माैसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके असर से मानसून में दोबारा सक्रियता आएगी और पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तीखी धूप से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। कानपुर, वाराणसी, अयोध्या आदि में दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त से मानसूनी बारिश में बढ़त देखने को मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में एक नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के पूरे प्रदेश में तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं। 

चिलचिलाती धूप से उमस में आया उफान, पसीना पोंछते बीता पूरा दिन

 मानसून की सक्रियता में कमी आने और बारिश थमने से राजधानी में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को दिन में बादलों की आवाजाही तो रही, लेकिन तीखी धूप ने लोगों का हाल बेहाल किए रखा। पूरा दिन पसीना पोंछते बीता। चिंता की बात ये है कि अभी 21 अगस्त तक राहत की उम्मीद भी कम है।

माैसम विभाग के अनुसार राजधानी में 21 अगस्त से मानसून दोबारा मेहरबान हो सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 अगस्त के आसपास नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से लखनऊ में दोबारा अच्छी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। तब तक मौसम ऐसे ही तल्ख रहेगा। बीच में मौसम के स्थानीय बदलाव से छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन ये बारिश उमस को और बढ़ाएगी।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई