UP: स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं के छात्र को मार डाला…शौचालय में चाकूबाजी; गाजीपुर हत्याकांड की कहानी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Ghazipur Murder Case: गाजीपुर के सनबीम स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू से हमला कर की हत्या कर दी। आरोपी समेत तीन छात्र घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।A Class 9 Student Killed A Class 10 Student In Sunbeam School Story Of  Ghazipur Murder Case In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Up:स्कूल में कक्षा  9 के छात्रStudent Murder In Ghazipur: गाजीपुर के शहर कोतवाली इलाके के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में सोमवार की सुबह 10 बजे कक्षा नौ के छात्र ने फल काटने वाले चाकू से हमला कर दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की हत्या कर दी। चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन छात्र घायल हो गए।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया है। जो आरोपी छात्र पानी की बोतल में छिपाकर लाया था। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं।
पुलिस वारदात की असली वजह तलाशने में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था, लेकिन विवाद की वजह क्या थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई