Ghaziabad: कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार से टकराई महिला दरोगा की बुलेट, सिर पर लगी चोट; उपचार के समय मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला उपनिरीक्षक को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Ghaziabad: woman inspector's bullet collided with a car, she suffered a head injury; died during treatment

कविनगर थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक रिचा सचान(24) रविवार की देर रात कोर्ट संबंधी कार्य खत्म कर रात करीब साढ़े बारह बजे कमरे पर जा रहीं थी। जैसे ही वह शास्त्रीनगर स्थित कॉर्टिज चौराहे पर पहुंची तो अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया।

कुत्ते को बचाने के प्रयास में वह आगे जा रही वैगनआर कार से टकरा गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला उपनिरीक्षक को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 बैच की महिला उपनिरीक्षक रिचा सचान की पहली पोस्टिंग 17 मार्च 2024 में कविनगर थाने में हुई थी। रविवार की देर रात कोर्ट संबंधी कार्य को खत्म कर वह अपनी बुलेट पर सवार होकर शास्त्रीनगर स्थित किराये के कमरे पर जाने के लिए निकली।

रास्ते में एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी बुलेट सामने जा रही वैगनआर कार से टकरा गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक आफताब के अनुसार रिचा सचान के सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी थी। उन्हें घायलावस्था में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

एसीपी ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना देकर शव का मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर, मृतक रिचा सचान के भाई विकास सचान ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेट सवार रिचा सचान अधिक गति पर नहीं थीं। कुत्ते को बचाने के प्रयास में असंतुलित बुलेट सामने जा रही कार से टकरा गई और वह सड़क पर गिर गईं। गिरते समय उनका सिर सड़क पर जा लगा। यदि उन्होंने हेलमेट लगाया होता तो उनकी जान बच सकती थी। उनके हाथ में भी चोट लगी थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई