सार
16 Years Of Kaminey: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शाहिद कपूर के साथ अपनी फिल्म के 16 साल पूरे होने पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से बताएं हैं।

प्रियंका चोपड़ा सिनेमाई दुनिया की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी नाम कमाया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर साल 2008 यानी कि 16 साल पहले आई अपनी फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली थी। आइए जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा।
प्रियंका चोपड़ा ने शाहिद कपूर संग शेयर की तस्वीर
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें अभिनेता शाहिद कपूर भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस बंदूक लेकर खड़ी दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सजी-धजी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन क्रोध के कारण उन्होंने हाथ में आग से जलती हुई लकड़ी पकड़ रखी है और दुश्मनों को डरा रही हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में प्रियंका और शाहिद के बीच शानदार केमिस्ट्री दिख रही है।
जब एक कॉल ने बदली प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं मियामी, फ्लोरिडा में ‘दोस्ताना’ की शूटिंग कर रही थी, जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम थे। शूटिंग खत्म होने के बाद एक शाम, मैंने विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल देखा। मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और कभी नहीं सोचा था कि उस समय वह मुझे कास्ट करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह मुझसे मिलने आना चाहेंगे और वे आए भी मियामी।’
जब एक्ट्रेस ने सुनी फिल्म की कहानी
प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि विशाल भारद्वाज ने मुझे कहानी सुनाई थी और मैंने कहा था- ठीक है, इसमें लगभग 8 सीन हैं। उन्होंने आगे कहा- हमारे इस पर काम करने से यह फिल्म और भी बड़ी हो जाएगी। मेरा यकीन करो। और मैंने वाकई किया। उन्होंने वादा किया कि इस भूमिका में वह इसके बाद मेरे लिए कुछ अलग बनाएंगे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए बस लालची थी। कुछ साल बाद, हमने 7 खून माफ किया। वहीं इस फिल्म ने पिछले हफ्ते 16 साल पूरे किए।’
प्रियंका के लिए सबसे खास रही यह फिल्म
प्रियंका चोपड़ा ने आगे नोट में लिखा, ‘कमीने फिल्म मेरे करियर का एक अहम मोड़ रही है। मैंने उस्ताद विशाल भारद्वाज से बहुत कुछ सीखा, कैसे रिसर्च करें, तैयारी करें और फिर उस किरदार के प्रति समर्पित हो जाएं। शाहिद कपूर अपने डबल रोल में कमाल के थे। अमोल गुप्त शानदार थे। मैं मुबीना रतनसी से भी पहली बार इसी सेट पर मिली थी। वो जमाना था, 16 साल पहले।’