![]()
दो मामलों में 50 हजार की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। चांदहट और गदपुरी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 50 हजार रुपये की कीमत की शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। चांदहट थाना अंतर्गत अलावलपुर चौकी प्रभारी एएसआई मुबारिक अली की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बलेनो गाड़ी से आठ पेटी देशी शराब ‘मस्ताना’ (100 बोतल), एक पेटी अंग्रेजी शराब ‘रॉयल स्टेज’ तथा दो पेटी अंग्रेजी शराब अध्धा (36 बोतल) यानी कुल 136 बोतल बरामद की। मौके से आरोपी चालक राजू निवासी किठवाड़ी को काबू किया गया।
दूसरे मामले में गदपुरी थाना पुलिस ने गांव गदपुरी में प्रेमचंद निवासी छपरौला को गिरफ्तार कर तीन पव्वे शराब और 7210 रुपये बरामद किए। वहीं आरोपी रविंद्र उर्फ रवि पुलिस की भनक पाकर फरार हो गया, लेकिन उसकी कार से दो पेटी ‘मस्ताना’ शराब मिली। आरोपी शराब के लिए कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सके। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।