Indore: इंदौर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

घटना राऊ क्षेत्र की शिव सिटी में हुई है। इस घटना में गौतम, रामेश्वर और टीटू नामक मजदूर की मौत हो गई है। इसके अलावा सोहन नामक युवक घायल हुआ है। मजदूर शिव सिटी टाउनशिप में पानी की टंकी की दीवार बना रहे थे। दीवार की ऊंचाई ज्यादा थी।

Indore: Three workers died and one injured due to wall collapse during rain in Indore

इंदौर के राऊ क्षेत्र में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वे पानी की टंकी के आसपास दीवार बना रहे थे, लेकिन तेज बारिश के दौरान दीवार मजदूरों पर गिर गई। जिसके नीचे तीनों दब गए। कुछ देर बाद जेसीबी चालक ने गिरी दीवार देख ठेकेदार को सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो तीनों मजदूरों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे में एक मजदूर घायल हुआ है।

घटना राऊ क्षेत्र की शिव सिटी में हुई है। इस घटना में गौतम, रामेश्वर और टीटू नामक मजदूर की मौत हो गई है। इसके अलावा सोहन नामक युवक घायल हुआ है।शिव सिटी टाउनशिप में पानी की टंकी की दीवार बना रहे थे। दीवार की ऊंचाई ज्यादा थी। इसमें सफेद ईटों का इस्तेमाल हो रहा था। दीवार बारिश के दौरान भरभराकर गिर पड़ी और तीनों ईटों के ढेर के नीचे दब गए। दीवार के साथ पानी में बहकर आई मिट्टी भी उन पर गिरी। तीनों वजनी ईटों के नीचे से निकल नहीं पाए और उनका दम घुटने लगा। एक अन्य मजदूर जैसे-तैसे बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। लोगों ने बताया कि दीवार का निर्माण चार मजदूर ही कर रहे थे। जेसीबी चालक ने दीवार गिरने की सूचना दी थी। मौके पर दूसरे मजदूरों के पहुंचने पर पता चला कि तीन मजदूर नीचे दबे हुए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यदि ठेकेदार की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ केस भी दर्ज हो सकता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई