Kullu News: बारीउला गांव में भूस्खलन, गोशाला पर मलबा गिरने से चार मवेशी दबे

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Bad Roads Are Testing The Gardeners - Kullu News - Kullu News:खराब सड़कें  ले रहीं बागवानों की परीक्षा

परिवार के सदस्यों ने भागकर बचाई जान

संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। जिले की देहुरीधार पंचायत के ग्रामीणों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डेढ़ माह में पंचायत में कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन से जानमाल का नुकसान हुआ है। वहीं, रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण पंचायत के बाराउली गांव में एक मकान और गोशाला पर मलबा आ गिरा है। इस घटना में चार मवेशियों के दबने से मौत की सूचना है। गोशाला में एक गाय, एक बछड़ी और दो भेंड़े दबी हैं। हालांकि, प्रभावित परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई है।
बालाउली में डाबे राम का मकान और गोशाला भूस्खलन की चपेट में आए। परिवार के सदस्य समय रहते मकान छोड़ गए, लेकिन वे गोशाला में बंधे मवेशियों की जान नहीं बचा पाए। ग्राम पंचायत प्रधान भगत राम ने मौेके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार का हाल जाना और प्रभावितों को आश्वासन दिया कि प्रशासन के समक्ष मामले को रखा जाएगा। वहीं, शैंशर पंचायत के बरोगी गांव में भी पांच परिवारों के संयुक्त मकान के आगे भूस्खलन हुआ है। इससे मकान को ढहने का खतरा बना हुआ है। उधर, देवता मनु ऋषि के मंदिर धारा-देहुरा में भी परिसर का मैदान आधा भूस्खलन से बह गया है।