चरखी दादरी: मनीषा हत्याकांड को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

भिवानी जिले के गांव ढिगावा में शिक्षिका मनीषा की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से जनसंगठनों में गुस्सा है। सोमवार सुबह दादरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बता दें कि अध्यापिका मनीषा हत्याकांड के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दादरी जिले में बीते तीन दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार को पहले बाढड़ा में दो घंटे बाजार बंद रखकर और धरना देकर रोष जताया गया। वहीं, रविवार को दादरी शहर में जनसंगठनों ने प्रदर्शन किया और शाम को मशाल जुलूस भी निकाला। सोमवार को एबीपीवी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया।Charkhi Dadri Woman Murder Electric Current In-Laws Accuse News Update | लव  मैरिज के 5 साल बाद महिला क्लर्क की हत्या: चरखी दादरी के अस्पताल में शव  छोड़कर भागे ससुरालवाले ...

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj