Uttarakhand: भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर बंद, यमुनोत्री में हाईवे के दोनों ओर फंसे वाहन

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने रविवार को आगामी 24 घंटे में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के कारण हाईवे और कई सड़कें बंद हैं।

Uttarakhand Weather Rain badrinath Highways and roads closed due to rain vehicles stranded landslides

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देवप्रयाग के पास तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देवप्रयाग डिग्री कॉलेज और मूल्यगांव के बीच रात भर हुई तेज बारिश के कारण पहाड़ से भारी मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे। सड़क बंद होने से दूध, सब्जी, और अखबार जैसे आवश्यक सामानों की ढुलाई करने वाले वाहन भी फंसे हुए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH) की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची है और सड़क से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश बचाव कार्य में बाधा डाल रही है।

यमुनोत्री हाईवे के पास फंसे वाहन
यमुनोत्री हाईवे जंगल चट्टी के पास चट्टानी मलबा बोल्डर पत्थरों के आने व सड़क पर भू-धंसाव के चलते कई वाहन फंसे हुए हैं। नगरपालिका क्षेत्र सहित कही आवासीय भवन, होटलों को भू-धंसाव के कारण खतरा उत्पन्न हो गया है।

वहीं कर्णप्रयाग में रविवार रात से हो रही बारिश के चलते गौचर के कमेड़ा में पहाड़ी से बोल्डर और चट्टान गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। जेसीबी द्वारा मलबे को साफ करने का किया जा रहा है। वही पुनगांव में चट्टान गिरने से सड़क धंस गई है। यहां नंदासैण पैठाणी मार्ग बन्द है गया है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM