Hit And Run Case: बुलेट बाइक से कुचले गए शख्स की अस्पताल में मौत, परिजनों का थाना गेट पर शव रखकर धरना; जानें

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बुलेट सवार ने कुचला, अस्पताल में छोड़कर फरार
जानकारी के मुताबिक, घटना हरनौत बाजार के पास न्यू बायपास पर रविवार को घटी थी। मृतक की पहचान सरथा गांव निवासी देवनंदन महतो के 51 वर्षीय पुत्र उमेश महतो के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, उमेश काम की तलाश में बाजार के नजदीक सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद घायल उमेश को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चालक उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गया।

इलाज के दौरान गई जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
गंभीर चोटों से जूझ रहे उमेश महतो का इलाज पटना में चल रहा था। सोमवार सुबह उनकी हालत बिगड़ी और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस से शव को हरनौत थाना लाया गया। उमेश महतो परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत से घर में मातम पसर गया है और परिजन गहरे आर्थिक संकट में आ गए हैं।

थाना गेट पर धरना, मुआवजे की मांग
शव पहुंचते ही परिजन गुस्से में आ गए और थाना गेट के सामने धरना पर बैठ गए। उनका कहना था कि परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है, ऐसे में प्रशासन को उचित मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए। परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी जुटे और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने जब्त की बुलेट, जांच शुरू
हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना में शामिल बुलेट बाइक को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि यह बाइक कीचनी गांव की है। नंबर प्लेट के आधार पर दोषी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj