वाराणसी में एक बार फिर उमस और गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। तिखी धूप से सड़कों पर चलना दुभर हो गया है। तापमान औसत से ज्यादा हो गया है। वहीं, माैसम विभाग ने इस सप्ताह बारिश की संभावना जताई है।

Varanasi News: दिन में तीखी धूप हो रही है और हवा भी नहीं चल रही है। इस वजह से उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। पिछले चार दिन से इसी तरह का मौसम बना है। रविवार अधिकतम तापमान औसत से 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया है। हालांकि रविवार शाम को 10 मिनट के लिए तेज हवा के साथ बारिश भी हुई।
सावन के मौसम में तो काशी में अच्छी बारिश हुई लेकिन सावन का महीना बीतने के बाद से ही मौसम ने ऐसी करवट ली है कि लोग गर्मी से बेचैन हो गए हैं। रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा और दोपहर में इतनी तेज धूप रही कि बाहर निकलने में आंच लग रही थी।
हालांकि शाम करीब 4.30 बजे बादलों के छाने के साथ ही शहर से लेकर गांव तक तेज हवा चलने से मौसम बदल गया। भेलूपुर, ककरमत्ता, कंदवा, भिखारीपुर, रोहनिया, चौकाघाट, मैदागिन आदि इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखने को मिली। इस वजह से कुछ जगहों पर सड़क पर पानी भी भर गया।
रविवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि औसत से 2.6 ज्यादा रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी औसत से 1.4 अधिक होकर 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस सप्ताह के अंत से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। इस वजह से तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी है।