Rajasthan Weather Update:आज राजस्थान में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी- आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि सोमवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित 5 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

heavy rain alert in rajasthan

 

अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं राजस्थान मानसून की जोरदार बारिश करवा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश हो सकती है और कई अन्य जिलों में मेघगर्जन व वज्रपात का अलर्ट भी जारी हुआ है। अगले 3 से 4 दिन उदयपुर, जोधपुर संभाग में मध्यम वर्षा तथा जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में हल्की वर्षा हो सकती है। प्रदेश में जुलाई के महीने में जोरदार बारिश हुई लेकिन अगस्त में पहले तीन सप्ताह मानसून की गतिविधियां बिल्कुल सुस्त रहीं। हालांकि जुलाई में हुई जोरदार वर्षा के चलते प्रदेश में अब तक मानूसन की औसत वर्षा से करीब 38 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है।

मानसून सीजन में सामान्य वर्षा का स्तर 424.71 एमएम है। जबकि अब तक प्रदेश में 421 एमएम बारिश हो चुकी है।  सीजन की सर्वाधिक बारिश चित्तोड़गढ़ के बस्सी में रिकॉर्ड की गई। यहां  एक ही दिन में 320 एमएम पानी बरसा था। प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो  17 अगस्त तक 274  छोटे और मध्यम आकार  बांध पूरी तरह भर चुके हैं। कोटा, टोंक, धौलपुर, पाली और राजसमंद में पिछले साल के मुकाबले इस बार कहीं ज्यादा आवक दर्ज की जा रही है। बीसलपुर बांध के निर्माण से लेकर अब तक जुलाई में पहली बार बांध पर चादर चली है।

इन जिलों में मेघगर्जन का अलर्ट
आईएमडी ने आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़,, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालवाड़,झुंझुनू,करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई मधाेपुर, सीकर, टोंक और बाड़मेर में मेघगर्जर के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM