Mp weather today: मध्य प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन दिन जारी रहेगा तेज बारिश का दौर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

सोमवार को 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें 4 जिले- देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 3 दिन यहां सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी।

MP weather today: Heavy rain alert in 14 districts of Madhya Pradesh, heavy rain will continue for the next th

 

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कई जिलों में तेज बारिश का शुरू हो गया है। सोमवार को 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें 4 जिले- देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 3 दिन यहां सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) भी एक्टिव है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में ही ज्यादा बारिश का दौर बना हुआ है। सोमवार को खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश होने का अनुमान है।

 

कई जिलों में हुई बारिश 
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहा। श्योपुर मे झमाझम बारिश होने से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। धार के पीथमपुर में तेज बारिश हुई। भोपाल में धूप खिली रही। इस कारण गर्मी और उमस का अहसास हुआ। दतिया, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, दमोह, जबलपुर में भी हल्की बारिश हुई। खंडवा में करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई।

 

लो प्रेशर एरिया का ज्यादा दिखेगा असर
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। अगले दो से तीन दिन तक इसका असर भी देखने को मिल सकता है। इसलिए अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान है।

प्रदेश में अब तक 31.3 इंच बारिश
बता दें कि प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 31.3 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 25.2 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM