Indian Film Festival of Melbourne 2025: अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर, तो नीरज घेवन ने जीता डायरेक्टर का खिताब

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Indian Film Festival of Melbourne 2025 Award Winners List: इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं का एलान हुआ। इसमें अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया। आइए जानते हैं किसे और कौनसा अवॉर्ड मिला।

Indian Film Festival of Melbourne 2025 announce its Winners abhishek bachchan won best actor awards

विस्तार

14 अगस्त से इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में कई भारतीय कलाकार शिरकत करने पहुंचे। बीती रात पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं की घोषणा की गई।इसमें बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि नीरज घेवन को बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया। इसके अलावा आमिर खान, जयदीप अहलावत को भी अवॉर्ड मिला है। जानिए सभी विनर्स की लिस्ट।

अभिषेक बच्चन ने कहा- ये भावुक पल
IFFM 2025 में अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में शानदार भूमिका अदा करने के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। इस सम्मान को पाने के बाद अभिनेता ने कहा कि ये उनके लिए एक भावुक पल है, क्योंकि उन्हें इसी मंच पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जहां वो तीन साल पहले आए थे। वहीं उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलना, उनके लिए सबसे खास है। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार का भी धन्यवाद किया।

नीरज घेवन को मिली दोगुनी खुशी
डायरेक्टर नीरज घेवन की फिल्म ‘होमबाउंड’ को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक नीरज घेवन को सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का खिताब मिला। इस दोहरी जीत से डायरेक्टर बेहद खुश नजर आए।

आमिर खान और जयदीप अहलावत को मिला सम्मान
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को सिनेमा में शानदार योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ का पुरस्कार मिला। वहीं जयदीप अहलावत को वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में शानदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर (सीरीज) का खिताब मिला। इसके अलावा अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा’ का अवॉर्ड मिला।

इन सितारों को भी किया गया सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ फिल्म- होमबाउंड

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: नीरज घेवन (होमबाउंड)

सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र फिल्म: अंगम्माल

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) – अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक)

विशेष उल्लेख – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) – फिल्म: गुगुन किगपेन (बूंग)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) – गीता कैलासम (अंगम्माल)

सर्वश्रेष्ठ सीरीज: ब्लैक वारंट

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) – सीरीज-  जयदीप अहलावत (पाताल लोक सीजन 2)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) – सीरीज- निमिषा सजयन (डब्बा कार्टेल)

सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान- आमिर खान

सिनेमा में नेतृत्व- अरविंद स्वामी

डिसरप्टर अवार्ड- वीर दास

डायवर्सिटी इन सिनेमा: अदिति राव हैदरी

सिनेमा में समानता: बक्शो बोंडी

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (भारत) – कलार पेंसिल्स, धनंजय संतोष गोरेगांवकर

सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (ऑस्ट्रेलिया) – ड्रिफ्टर्स, डेविड लियू

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई