घर बंटवारे का विवाद बना जानलेवा: गोरखपुर में बेटे ने पिता के सिर पर फावड़े से किया हमला- मौत, बेटा गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

65 वर्षीय भागवत मिश्रा का शुक्रवार देर रात बेटे राधेश्याम से घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राधेश्याम ने आक्रोश में फावड़े से पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से भागवत मिश्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

In AIIMS police station area of Gorakhpur, a son killed his father by attacking him with a shovel

रजही रामसरिया गांव में शुक्रवार की देर रात घर के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद जानलेवा हो गया। बेटे ने पिता पर सिर पर फावड़े हमला कर दिया। गंभीर हालत में पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। सुचना पाकर मौके पर पहुंचील एम्स थाने की पुलिस ने मौके से ही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर फावड़ा भी बरामद कर लिया।

65 वर्षीय भागवत मिश्रा का शुक्रवार देर रात बेटे राधेश्याम से घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राधेश्याम ने आक्रोश में फावड़े से पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से भागवत मिश्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिवार के अन्य सदस्य उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना में हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा बरामद कर लिया गया है। आरोपित बेटे राधेश्याम से पूछताछ की जा रही है। मृतक की पत्नी और अन्य परिवारजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साक्ष्य और बयानों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

सबसे ज्यादा पड़ गई