Bihar Crime: घर से 200 मीटर दूर युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम; परिजनों में कोहराम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Vaishali Crime: पुलिस ने बताया कि देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गांव में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मरई गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह के रूप में की गई है।

परिजनों के अनुसार, शिवम शुक्रवार देर रात अपने घर से करीब 200 मीटर दूर ब्रह्म स्थान के पास खड़ा था। तभी वहां पहुंचे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसकी कनपटी और पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। 
अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल शिवम को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की तलाश में छापामारी भी की जा रही है।

महिसौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई