UP: धारदार हथियार से महिला की हत्या, खेत में मिली लाश, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद; जानें पूरा मामला

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में महिला की लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर कोन थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Woman murdered with sharp weapon in sonbhadra dead body found in field dispute over land

Sonbhadra News: सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में गुरुवार को घर से कुछ दूरी पर खेत में जहुरन्निशा (70) का खून से लथपथ शव मिला। उसके सिर में धारदार हथियार से हमले के निशान थे। जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई गई है।

एएसपी अनिल कुमार सहित फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बहू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।

गिथिया के पूर्वी टोला मुमीनाबाद निवासी जहुरन्निशा घर में अपने बहू के साथ रहती थी। बुधवार की रात वह खाना खाने के बाद सोने गई थी। सुबह ग्रामीणों ने घर से 70 मीटर दूर खेत में जहुरन्निशा का खून से लथपथ शव देखा। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव पर गहरे जख्म थे।

परिजनों में मचा कोहराम

मौके पर पहुंचे कोन एसओ संजीव सिंह ने छानबीन शुरू की। एएसपी अनिल कुमार, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। महिला के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

भूत-प्रेत को लेकर भी वारदात किए जाने की चर्चा रही। फिलहाल घटना के कारणों की जांच में जुटी है। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजा गया है। महिला के चार बेटे हैं, जो बाहर रहकर काम करते हैं। बड़ी बहू रोजा खातून की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई