बिजनौर के धामपुर में 4 दिन से लापता 22 वर्षीय अर्जुन का शव एक खंडहरनुमा कॉलोनी के गटर से बरामद हुआ। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और जांच शुरू की।

बिजनौर जनपद के धामपुर में चार दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला जोशियान निवासी अर्जुन (22) पुत्र योगेंद्र सिंह रविवार से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि स्योहारा मार्ग स्थित खंडहरनुमा काशीराम आवासीय योजना की कॉलोनी के गटर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान अर्जुन के रूप में की। अर्जुन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और होटल पर रोटी बनाने का काम करता था।
शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता योगेंद्र सिंह ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

