Amethi: डायल 112 की पीआरबी ने अनियंत्रित गति से महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

अमेठी में डायल 112 के पीआरबी वाहन ने मोहनगंज के ग्राम चेतरा बुजुर्ग में एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
Amethi: Dial 112's PRB hit a woman at an uncontrolled speed, she died during treatment.

अमेठी जिले के मोहनगंज के ग्राम चेतरा बुजुर्ग में बुधवार को हुए सड़क हादसे में अंजुम बानो (34) घर के बाहर शौच के लिए निकली थी तभी बहादुरपुर की ओर से आ रही डायल 112 पुलिस की पीआरबी उनके साथ अनियंत्रित गति से टकरा गई।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद को पहुंचे और घायल महिला को तिलोई के 200 बेड जिला रेफरल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन गंभीर चोटों के कारण अंजुम बानो की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतका की तीन नाबालिग बेटियां खुशनामा बानो, सहबीन बानो और शहरीन बानो मां के खोने से बेहाल हैं और लगातार रो रही हैं। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई