Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने साझा किया ट्रंप के साथ काम करने का अनुभव, कहा- ‘सख्त था अनुबंध’

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Sushmita Sen Meeting with Trump: सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि ने उन्हें राष्ट्रीय गौरव दिलाया और मॉडलिंग व अभिनय में उनके सफल करियर की शुरुआत की।

Sushmita Sen recalls meeting with Donald Trump says he was not very memorable

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘आर्या’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। उन्होंने हाल ही में 2010 से 2012 के बीच मिस इंडिया यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की देखरेख के बारे में खुलासा किया है। यह वह दौर था जब मिस यूनिवर्स संगठन का स्वामित्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पास था।

सुष्मिता ने कठिन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
सुष्मिता सेन ने इंडिया टुडे से कहा ‘मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने मुझसे संपर्क किया और पूछा, ‘क्या आप इस फ्रैंचाइजी को लेना चाहेंगी?’ यह बात सुन कर मैं चौंक गई, ‘मैंने कहा सच में? मुझे यह किसी सपने जैसा लग रहा था! मैंने उस फ्रैंचाइजी को लेने के लिए एक बहुत ही कठिन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। उस समय इसके मालिक डोनाल्ड ट्रम्प थे। उस वक्त चीजें न तो आसान थीं और न ही मजेदार।’

चित्र:Donald Trump official portrait.jpg - विकिपीडिया

सुष्मिता ने ट्रंप के साथ किया काम
सुष्मिता सेन ने कहा कि वह सीधे तौर पर ट्रंप की कर्मचारी नहीं थीं। उन्होंने आगे कहा ‘सौभाग्य से उस समय मैं केवल पैरामाउंट कम्युनिकेशंस और मैडिसन स्क्वायर गार्डन को रिपोर्ट करती थी। जिस साल मैं वहां काम करती थी, उस दौरान मिस यूनिवर्स का स्वामित्व उन्हीं के पास था। मैं ट्रंप की सीधे तौर पर कर्मचारी नहीं थी, बल्कि एक फ्रैंचाइजी धारक थी।’ सुष्मिता ने बताया कि इस दौरान वह ट्रंप से मिली थीं लेकिन वह उन पर अपनी छाप नहीं छोड़ सके। उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

Sushmita Sen Education: कभी इंग्लिश में तंग था हाथ, जानिए मिस यूनिवर्स सुष्मिता  सेन का एजुकेशन स्टेटस - sushmita sen education miss universe sushmita sen  biography - News18 हिंदी

सुष्मिता का काम
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि ने उन्हें राष्ट्रीय गौरव दिलाया और मॉडलिंग व अभिनय में उनके सफल करियर की शुरुआत की।
अभिनय से ब्रेक लेने के बाद, उन्होंने वेब सीरीज ‘आर्या’ और बायोग्राफिकल ड्रामा ‘ताली’ में काम किया। ‘ताली’ में उन्होंने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई