Mp weather today: मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त से एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

बुधवार को सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की चेतावनी है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। 15 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है।

Mp weather today: Heavy rain alert in 13 districts of Madhya Pradesh today, strong system will be active from

 

मध्य प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर चल रहा है। बुधवार को सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से पूरे प्रदेश में फिर से तेज बारिश शुरू हो सकती है। इससे पहले भी तेज बारिश होने का अलर्ट है।

 

उमरिया में ढाई इंच से ज्यादा गिरा पानी
मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। उमरिया में ढाई इंच से ज्यादा पानी गिर गया। ग्वालियर में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई और सीधी में आधा इंच पानी गिरा। इंदौर, पचमढ़ी, बालाघाट, सागर, रीवा, मंडला, डिंडौरी, सिवनी, मैहर, दमोह समेत कई जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।

 

प्रदेश में अब तक 29.7 इंच बारिश हुई
प्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है, जबकि 29.7 इंच पानी गिर चुका है। ऐसे में कोटे से सिर्फ 7.3 इंच दूर है। दूसरी ओर, अब तक 6.6 इंच ज्यादा यानी, 23.1 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले 12 दिन से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। इस वजह से इंदौर-उज्जैन संभाग में सूखे जैसे हाल है।

 

प्रदेश में फिर शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी एक ट्रफ और एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। 13 अगस्त से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर से साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में यह और अधिक स्पष्ट हो जाएगा। इससे बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई