UP: धर्म परिवर्तन, शादी का दबाव बनाने का आरोपी अरेस्ट, मेट्रोमोनियल साइट से लड़कियों को फंसाता था; जानें मामला

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

वाराणसी में पुलिस ने धर्म परिवर्तन करवाकर शादी का दबाव बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकदी समेत कई चीजें बरामद हुई हैं। उसने डेढ़ दर्जन लड़कियों को अपने जान में फंसाया था।

Accused arrested for forcing conversion and marriage used to trap girls through matrimonial site

Varanasi Crime News: सारनाथ के आशापुर स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाली युवती से धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने के आरोपी को पुलिस ने स्थानीय पुलिस चौकी के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नकदी सहित, तीन आई फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कपड़ा से भरा बैग बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर जेल भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ सर्किल विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मोहम्मद शरफ रिजवी (27) मूलरूप से प्राथमिक स्कूल के सामने चीनी ग्राम, फर्रुखाबाद का रहने वाला है। यह अपना नकली नाम सम्राट सिंह सहित अन्य नाम रखकर मेट्रोमोनियल साइट (शादी डॉट कॉल) पर लड़कियों को फंसा लेता था।

बताया कि अब तक 12 से 15 लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनसे शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठता था। इसके साथ ही वह धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव भी बनाता था।

पुलिस ने की कार्रवाई

बुधवार को वह भुक्तभोगी युवती से मिलने के लिए आ रहा था। युवती ने पुलिस को सूचना दिया। आरोपी मो.शरफ रिजवी को आशापुर पुलिस चौकी के पीछे से पकड़ लिया गया। उसके पास से 50 हजार 570 रुपया नकद, तीन आई फोन, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड व कपड़ों से भरा एक बैग बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में उसने बताया कि मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से लड़कियों को फंसा कर ब्लैक मेलिंग कर पैसा वसूलता था। धर्म परिवर्तन करवाकर शादी का दबाव बनाता था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई