अमरोहा जिले में बारिश का कहर जारी है। बाढ़ के पानी में डूबने से दो युवकों की माैत हो गई। इससे उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्रशासन ने जिले में अलर्ट घोषित किया है।

अमरोहा जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। बाढ़ के पानी में डूबकर गांव घंसूरपुर मिलक निवासी मोनू (32) की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद उसका शव 600 मीटर दूर मिला। वह गांव के ही लोगों के साथ गागन में नहाने गया था। उधर, क्षेत्र के ही रामहट गांव निवासी शंकर (33) की बान नदी में डूबकर मौत हो गई।
वह पैर फिसलने से बान में गिर गया था। उसका शव करीब 50 मीटर दूर मिला। एक दिन पहले रविवार सुबह भी मंडी धनौरा क्षेत्र में गंगा में आई बाढ़ के पानी में डूबकर आईटीआई के छात्र नितिन की मौत हो गई थी। देहात क्षेत्र के घंसूरपुर मिलक निवासी मोनू सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही राहुल, प्रदुमन व बबलू के साथ सोंडाला फरीदपुर गांव के पास गागन नदी के पुल पर नहाने गए थे।
यहां पानी ज्यादा होने के चलते मोनू कोठीपुरा गांव के खेतों में भरे पानी में नहाने लगे। तेज बहाव के चलते उनका पैर फिसल गया और वह बहने लगे। डर के मारे तीनों साथी पानी से बाहर निकल आए। उन्होंने ग्रामीणों व मोनू के परिजनों को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद मोनू का शव घटनास्थल से करीब छह सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में फंसा मिला।
उधर, गांव रामहट निवासी शंकर की बान नदी में डूबकर मौत हो गई। वह अविवाहित थे। उनके पिता फूल सिंह व माता की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर शंकर लोधीपुर बंजारा गांव के पास बान नदी के पुल पर बाढ़ का पानी देख रहे थे।
इस बीच उनका पैर फिसल गया और वह पानी में बह गए। वहां से गुजर रहे चार युवकों ने पानी में कूदकर बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के चलते शंकर को पकड़ नहीं सके। शकर का शव मिलने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। सीओ अवधभान भदौरिया ने बताया कि जांच में सामने आया है कि वह शराब पीने के आदी थे।
परिजन बोले, सारे कपड़े पहनकर काैन नहाता है
परिजनों के मुताबिक जिस समय मोनू का शव मिला है, उसने पेंट और शर्ट पहन रखे थे। ऐसे में पूरे कपड़े पहनकर कौन नहाता है। परिजनों को मोनू के साथ अनहोनी की आशंका है। मोनू सोमवार दोपहर को गांव के ही लोगों के साथ गागन नदी में नहाने गया था। इस बीच वह तेज बहाव में बह गया और करीब एक घंटे बाद उसका शव घटनास्थल से करीब 600 मीटर दूर गन्ने के खेत में फंसा मिला था। मोनू के परिवार में पत्नी हेमलता के अलावा दो बच्चे हैं। वह मजदूरी करते थे।
नहाने से पहले चारों के शराब पीने की चर्चा
प्रत्यक्षदर्शियों ने मोनू के परिजनों को बताया कि जिस समय मोनू के डूबने की बात सामने आई थी। उससे पहले मोनू और उसके तीनों साथियों ने शराब पी थी। इस बात से परिजनों को मोनू के साथ अनहोनी होने का शक गहरा गया है। वहीं, पुलिस परिजनों को प्रशासनिक मदद मिलने की बात कहकर घटना की जांच करने से बचने की कोशिश कर रही है।

