Bihar Weather News: 17 अगस्त तक पूरे बिहार में होगी बारिश, आज 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Weather News: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से खराब मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। कहा है कि 13 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक समेत कई नदियां उफान पर हैं।

Bihar Weather: There will be rain in entire Bihar till August 17, Orange alert issued in 19 districts today

 

बिहार में मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त से 17 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल्, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बक्सर, भोजपुर रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

19 जिलों में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, बिहार 19 जिलों में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें तिरहुत, मिथिला, कोसी, सीमांचल के जिले शामिल हैं। वहीं बाकी के जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई