Jammu : किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला आतंकी ठिकाना ध्वस्त, मौके से एके 47 राइफल और गोला-बारूद बरामद|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

रुटीन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह ठिकाना मिला, जहां से एक एके-47 राइफल, उसकी मैगजीन, 30 गोली (जिनमें कुछ पाकिस्तानी निर्मित गोली भी शामिल हैं), गोला-बारूद और एक बायनॉक्युलर बरामद हुआ।
Jammu: Terrorist hideout destroyed in Kishtwar, AK 47 rifles and ammunition recovered

विस्तार

सुरक्षा बलों ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर एक एके-47 राइफल, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन चत्रू क्षेत्र के बेरीघाउट-डुगड्डा इलाके में किया गया।

रुटीन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को यह ठिकाना मिला, जहां से एक एके-47 राइफल, उसकी मैगजीन, 30 गोली (जिनमें कुछ पाकिस्तानी निर्मित गोली भी शामिल हैं), गोला-बारूद और एक बायनॉक्युलर बरामद हुआ।

इस खोज के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में और छानबीन की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक किसी आतंकी के गिरफ्तार होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हथियार किसी आतंकी गुट द्वारा छिपाए गए थे।

इससे पहले भी किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों ने कई बार आतंकी ठिकाने को नष्ट किया है और हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलती है।

अधिकारियों ने आगाह किया है कि इस इलाके में आतंकी गुट सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को देने की अपील की गई है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई