Son of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क 2’ ?10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Son of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office Collection: फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज हुईं। जानते हैं वीकएंड पर दोनों ने कैसा प्रदर्शन किया है?

Son of Sardaar 2 and Dhadak 2 Movie Day 10 Box Office Collection On 2nd Sunday

Son of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office: ‘सन ऑफ सरदार 2’ या ‘धड़क 2’ ?10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?

Son of Sardaar 2-Dhadak 2 Box Office Collection: फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज हुईं। जानते हैं वीकएंड पर दोनों ने कैसा प्रदर्शन किया है?

Son of Sardaar 2 and Dhadak 2 Movie Day 10 Box Office Collection On 2nd Sunday
अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ शुक्रवार 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसी दिन तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ने दस्तक दी। ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ की आंधी के बीच दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ नहीं बना पा रही हैं। फेस्टिव वीकएंड पर दोनों का कैसा प्रदर्शन है? जानिए
Son of Sardaar 2 and Dhadak 2 Movie Day 10 Box Office Collection On 2nd Sunday

‘सन ऑफ सरदार 2’ का कारोबार

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने कल शनिवार को 9वें दिन रक्षाबंधन के अवसर पर चार करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शुक्रवार आठवें दिन की कमाई के मुकाबले यह कलेक्शन लगभग दोगुना था। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही कमाए थे। वहीं, खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज 10वें दिन की कमाई 2.82 करोड़ रुपये है। अंतिम आंकड़े आने तक इसमें इजाफा होगा।
Son Of Sardaar 2 Movie Review: घर छोड़ दिया दिमाग, तो हंसाएगी ‘सन ऑफ सरदार 2’; फिल्म में सब पर भारी एक बिहारी
Son of Sardaar 2 and Dhadak 2 Movie Day 10 Box Office Collection On 2nd Sunday

10 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म

‘सन ऑफ सरदार 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 41.07 करोड़ रुपये है। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म दस दिनों में 50 करोड़ी क्लब का हिस्सा भी नहीं बन पाई है। अजय देवगन के अलावा इसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, मुकुल देव, कुब्रा सैत और नीरू बाजवा जैसे सितारे हैं।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई