Shahdol News: ब्यौहारी में मिठाई खाने के बाद बिगड़ी बालिका की तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रक्षाबंधन पर घर लाई गई मिठाई खाने के बाद उसके पेट में तेज दर्द हुआ। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालिका पीलिया से पीड़ित थी।

Shahdol News: Girl dies after eating sweets in Byahari, police start investigation
ब्यौहारी के चरखरी गांव में मिठाई खाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ी और उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। डॉक्टर ने बताय कि पीलिया बीमारी से ग्रसित थी बालिका।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चरखरी गांव की रहने वाली ईशानी कहार (10) पिता पप्पू कहार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें यह बात आई है कि बालिका ने रविवार सुबह 9:00 बजे मिठाई खाई थी और उसके बाद से बालिका के पेट में तेज दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले कर पहुंचे। रविवार शाम बालिका ने दम के तोड़ दिया।
बालिका की मौत के बाद अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान लिए तो बयान में यह बात निकलकर आई की बालिका ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में आई रक्षाबंधन की मिठाई को खाई थी। बालिका मिठाई खाने के बाद से पेट में दर्द की शिकायत करने लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे थे, कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार मिठाई घर के अन्य बच्चे भी खाए थे, लेकिन उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं हुई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मिठाई खाने के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ी थी। उसके पेट में दर्द होने से परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। डॉ. मिश्रा ने कहा ब्यौहारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से इस संबंध में मेरी बात हुई है। उन्होंने यह भी बताया है कि बालिका पिछले कुछ दिनों से पीलिया की बीमारी से ग्रसित थी और इस बीमारी में तेल और मिठाई खतरनाक हो सकती है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई