Sunil Shetty: एक्शन और रोमांस से लेकर कॉमेडी तक जमाया रंग, 63 की उम्र में सिक्स पैक एब्स से किया इंस्पायर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Sunil Shetty Birthday: अपने तीन दशक के एक्टिंग करियर में सुनील शेट्टी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। एक्शन हीरो के तौर पर फिल्मों में आए सुनील शेट्टी, रोमांस से लेकर कॉमेडी तक में अभिनय का रंग जमा चुके हैं। आज सुनील शेट्टी का जन्मदिन (11 अगस्त 1961) है। इस मौके पर जानिए, अभिनेता के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास बातें।

Sunil Shetty Birthday Actor Film Career And Personal Life Known Unknow Facts

सुनील शेट्टी का जन्म मंगलूरु (कर्नाटक) के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। पिता ने वेटर की नौकरी से शुरुआत करते हुए अपना रेस्तरां बिजनेस खड़ा किया। कॉलेज के दिनों में सुनील को मार्शल आर्ट में इंट्रेस्ट पैदा हुआ, उन्होंने किक बॉक्सिंग में ब्लैक बेल्ट हासिल की। सुनील शेट्टी फिल्मों में आने से पहले अपने पिता के साथ ही रेस्तरां बिजनेस देखते थे। लेकिन उनका मन अभिनय करने का था। एक्शन हीरो के तौर पर सुनील शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत की। अब तक अपने करियर के हर फेज में वह अलग-अलग जॉनर में दर्शकों का मनोरंजन कर चुके हैं। एक नजर, सुनील शेट्टी करियर और पर्सनल लाइफ पर।

करियर के हर फेज में चुना अलग जॉनर 

सुनील शेट्टी के करियर को तीनों भागों में बांटा जा सकता है। वह पहले एक्शन फिल्मों के लिए जाने गए। फिर रोमांस में भी छाए। आगे चलकर कॉमेडी के जरिए उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। सुनील शेट्टी की कुछ चर्चित फिल्में इस प्रकार हैं।
एक्शन फिल्में : एक्शन फिल्म ‘बलवान(1992)’ से सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर वह फिल्म ‘विश्वासघात(1996)’, ‘शस्त्र(1996)’, ‘बॉर्डर(1997)’, ‘भाई (1997)’, ‘ऑफिसर(2001)’  और ‘कांटे(2002)’ जैसी कई एक्शन फिल्मों का हिस्सा बने। वह 90 के दशक के ऐसे एक्टर थे, जिनकी फिटनेस की बराबरी उस वक्त कोई नहीं कर पाता था। यही कारण है कि एक्शन रोल उन पर खूब अच्छे लगते थे।
रोमांस: एक्शन में रंग जमाने के बाद सुनील शेट्टी बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए भी नजर आए। वह फिल्म ‘हू तू तू(1999)’, ‘धड़कन(2000)’ और ‘प्यार इश्क और मोहब्बत(2001)’ जैसी रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में भी अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे।
कॉमेडी:  साल 2000 के बाद सुनील शेट्टी कुछ हिट कॉमेडी फिल्मों का भी हिस्सा बने। इसमें ‘हेरा फेरी(2000)’, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी(2001)’, ‘आवारा पागल दीवाने(2002)’, ‘हलचल(2004)’, ‘चुप चुप के(2006)’, ‘दे दना दन(2009)’, ‘नो प्रॉब्लम(2010)’ और ‘थैंक यू (2011)’ जैसी चर्चित काॅमेडी फिल्में शामिल हैं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई