Jackie Chan: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में जैकी चैन को मिला सम्मान, बोले- ‘मुझे लड़ाई-झगड़े पसंद थे…’

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Jackie Chan Got Award In Locarno Film Festival: चाइनीज सुपरस्टार जैकी चैन को स्वीट्जरलैंड में आयोजित हो रहे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Jackie chan got career achievement award in locarno film festival 2025

विस्तार

इस समय स्वीट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट में चाइनीज सुपरस्टार जैकी चैन को ‘पार्डो अल्ला कैरियरा अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। इस सम्मान को मिलने के बाद अभिनेता ने प्रतिक्रिया भी दी और अपने शुरुआती करियर को लेकर बात भी की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 

जैकी चैन को मिला सम्मान
वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार चाइनीज अभिनेता जैकी चैन को स्वीट्जरलैंड में चल रहे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2025 में करियर अचीवमेंट अवार्ड ‘पार्डो अल्ला कैरियरा’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने ब्रूस ली के साथ एक फिल्म का वाकया साझा करते हुए कहा, ‘मैं कोई सुपरमैन नहीं हूं। मुझे डर लगता है। किसी भी स्टंट से पहले मैं सोचता हूं, ‘क्या इस बार मैं मर जाऊंगा?

शुरुआती करियर को लेकर बात की
जैकी चैन ने अपनी शुरुआती करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने वैरायटी से बातचीत करते हुए मजाक में बताया, “मैं आलसी था, शरारती था, पढ़ाई नहीं करना चाहता था, इसलिए मेरे पिता ने मुझे मार्शल आर्ट स्कूल भेजा। बचपन में मुझे लड़ाई-झगड़े पसंद थे। बाद में उन्होंने पूछा, ‘क्या तुम्हें स्कूल पसंद आया?’ मैंने कहा, हाँ, बहुत पसंद आया। मैं टीचर को किक मार सकता था, किसी को मुक्का मार सकता था, जो भी चाहता था, कर सकता था।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई