Indore: प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे भक्तों के वाहनों के कारण इंदौर-भोपाल रोड पर जाम, हादसे में एक की मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Indore: प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे भक्तों के वाहनों के कारण इंदौर-भोपाल रोड पर जाम, हादसे में एक की मौत

सिहारो के समीप कुबेरेश्वर धाम में पांच लाख से ज्यादा लोग एकत्र हुए थे। बुधवार रात से उनके लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। इंदौर-भोपाल मार्ग पर ट्रैफिक  जाम हो गया।  भोपाल जाने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन जाम के कारण छह से आठ घंटे लगे।

Indore: Traffic jam on Indore-Bhopal road due to vehicles of devotees returning from Pradeep Mishra's Katha, o
सिहोर के कुबेरेश्वर धाम में हुई कथा और कावंड यात्रा के समापन के बाद भक्तों का लौटना शुरू हो गया है। इस कारण इंदौर भोपाल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। प्रशाासन ने जो डायवर्शन मार्ग बनाए थे। वहां भी वाहन गुत्थम गुत्था होने लगे है। गुरुवार सुबह ट्रैफिक जाम के हालात देखते हुए इंदौर के कई यात्रियों ने भोपाल जाने का इरादा टाल दिया तो कई लोगों ने ट्रेन का विकल्प चुना।
इंदौर से गुरुवार सुबह रवाना हुई इंटरसिटी और वंदे भारत ट्रेन भी खचाखच भरी हुई थी, क्योकि ज्यादातर लोगों ने जाम से बचने के लिए ट्रेन में यात्रा की। उधर सिहोर से लौट रहे भक्तों का एक वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया। तूफान वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि अन्य 12 यात्री घायल हुए है। हादसा इंदौर के समीप बिचौली मर्दाना क्षेत्र में हुआ।

सिहारो के समीप कुबेरेश्वर धाम में पांच लाख से ज्यादा लोग एकत्र हुए थे। बुधवार रात से उनके लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस कारण इंदौर-भोपाल मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। इंदौर से भोपाल जाने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन जाम के कारण छह से आठ घंटे लगे। डेढ़ साल पहले बने हालातों को देखते हुए इस बार प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की थी, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण व्यवस्थाएं संभल नहीं पाई।

घायलों का इलाज जारी

बिचौली मर्दाना क्षेत्र में हुए हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया। सभी खरगोन व आसपास के निवासी है। हादसे में मृत मंटू वर्मा भी खरगाोन में रहता था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर केस दर्ज कर लिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई