Indore: प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे भक्तों के वाहनों के कारण इंदौर-भोपाल रोड पर जाम, हादसे में एक की मौत
सिहारो के समीप कुबेरेश्वर धाम में पांच लाख से ज्यादा लोग एकत्र हुए थे। बुधवार रात से उनके लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। इंदौर-भोपाल मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। भोपाल जाने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन जाम के कारण छह से आठ घंटे लगे।

सिहारो के समीप कुबेरेश्वर धाम में पांच लाख से ज्यादा लोग एकत्र हुए थे। बुधवार रात से उनके लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस कारण इंदौर-भोपाल मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। इंदौर से भोपाल जाने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन जाम के कारण छह से आठ घंटे लगे। डेढ़ साल पहले बने हालातों को देखते हुए इस बार प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की थी, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण व्यवस्थाएं संभल नहीं पाई।
घायलों का इलाज जारी
बिचौली मर्दाना क्षेत्र में हुए हादसे में घायल हुए यात्रियों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया। सभी खरगोन व आसपास के निवासी है। हादसे में मृत मंटू वर्मा भी खरगाोन में रहता था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर केस दर्ज कर लिया है।