Box Office Report: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने लगाई ‘सैयारा’ के किले में सेंध, जानिए ‘सन ऑफ सरदार 2’-‘धड़क 2’ का हाल

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करने के बाद तीसरे हफ्ते में फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई ढलान पर आनी शुरू हो गई है। यह ‘महावतार नरसिम्हा’ का असर कहा जा सकता है। कल बुधवार को सिनेमाघरों में लगी फिल्मों ने कैसा कलेक्शन किया? जानिए

Wednesday Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara dhadak 2 son of sardaar 2 saiyaara kingdom film

यह फेस्टिव वीक है। बाजारों में रक्षाबंधन की रौनक है। सिनेमाघरों में भी चहल-पहल है। चर्चित फिल्में थिएटर्स में लगी हुई हैं। फिल्म ‘सैयारा’ छप्परफाड़ कमाई करके ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। ‘महावतार नरसिम्हा’ का जादू इस वक्त दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके अलावा ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘किंगडम’ जैसी फिल्मों के विकल्प भी हैं। मगर, सवाल है कि बॉक्स ऑफिस की रानी कौन सी फिल्म बनी हुई है? जवाब इस रिपोर्ट में है
Wednesday Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara dhadak 2 son of sardaar 2 saiyaara kingdom film

सन ऑफ सरदार 2

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज हो रही है। अजय देवगन की इस फिल्म ने 01 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी। मंगलवार को पांचवे दिन इस फिल्म का कलेक्शन  2.75 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कल बुधवार को छठे दिन इसमें और ढलान आया और कमाई सिर्फ 1.64 करोड़ रुपये रही। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.49 करोड़ रुपये हुआ है। यह फिल्म करीब 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी है।

Wednesday Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara dhadak 2 son of sardaar 2 saiyaara kingdom film

महावतार नरसिम्हा

सिनेमाघरों में इस वक्त सबसे ज्यादा तारीफें एनिमेटिड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बटोर रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है। मंगलवार को 12वें दिन इस फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, कल बुधवार को 13वें दिन फिल्म का कारोबार छह करोड़ रुपये रहा। इस माइथोलॉजिकल फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 112.80 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है।
Wednesday Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara dhadak 2 son of sardaar 2 saiyaara kingdom film
सैयारा

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर खूब आंधी चली। करीब 50-60 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और वर्ल्डवाइड कमाई तो 500 करोड़ पार हो गई है। हालांकि, 20 दिन बाद अब इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हो रही है। मंगलवार को 19वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, कल बुधवार को 20वें दिन इसने सिर्फ 1.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 306.48 करोड़ रुपये हो गया है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई