विस्तार
‘बिहार’ और ‘बाहुबली’ दो ऐसे शब्द हैं, जिन्हें राजनीति में एक-दूसरे का पर्याय माना जाता है। बिहार में कई बाहुबलियों ने राजनीति में अपनी धमक दिखाई है। कई अभी भी सक्रिय हैं। मोहम्मद शहाबुद्दीन, आनंद मोहन से रीत लाल यादव तक इस सूची में शामिल हैं। इस सूची में एक बड़ा नाम अनंत कुमार सिंह का भी है, जिन्हें बिहार की राजनीति में ‘छोटे सरकार’ के नाम से जाना जाता है।
बिहार चुनाव से जुड़ी नई सीरीज- ‘बिहार के बाहुबली’ की पहली कड़ी में आज बात अनंत कुमार सिंह की। जिनका नाम पहली बार पुलिस केस में आठ साल की उम्र में ही दर्ज हो गया था। तब से लेकर अब तक अनंत कुमार पर दर्जनों केस हो चुके हैं। इनमें हत्या, हत्या की साजिश, असलहे रखने से जुड़े केस, अपहरण, वसूली, आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं उन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत भी केस दर्ज है।
कौन हैं बिहार के छोटे सरकार- अनंत कुमार सिंह?