UP flood: काशी में डूबे मंदिर… स्कल्पचर भी डूबा, राजघाट-नमो घाट मार्ग पर यातायात बंद; तस्वीरों में देखें हाल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार को दोपहर बाद शीतला घाट की तरफ से पानी चढ़ने लगा और सब्जी मंडी को पार करते हुए दशाश्वमेध प्लाजा तक पहुंच चुका था। नमो घाट पर स्कल्पचर भी डूब गया है।

UP Flood News Temples Submerged Rajghat-Namo Ghat Route Closed as Ganga Water Level Rises see photos

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अगले कुछ घंटों में गंगा के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी के आसार हैं। दरअसल, कानपुर गंगा बैराज से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो चार दिन में बनारस पहुंच जाएगा। ऐसे में गंगा के जलस्तर में फिलहाल ठहराव या कमी आने के आसार नहीं हैं। केंद्रीय जल आयोग ने भी अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के ही संकेत दिए हैं।

सोमवार को दिन भर गंगा के जलस्तर में आधा सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही थी और शाम छह बजे तक जारी रही। इसके बाद शाम को सात बजे से गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी शुरू हो गई।

UP Flood News Temples Submerged Rajghat-Namo Ghat Route Closed as Ganga Water Level Rises see photos
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा के जलस्तर में 28 जुलाई से बढ़ोतरी शुरू हुई और यह खतरे के निशान को पार कर चुकी है। आठ दिनों में गंगा के जलस्तर में 4.84 मीटर की बढ़ोतरी हुई है। गंगा बैराज कानपुर से सोमवार को पानी छोड़ा गया है।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई